[ad_1]

सुनील राठी का गुर्गा गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक के भाई अमरकांत मलिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के एक गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। उसके पास से एक पिस्टल, 10 कारतूस और दो मैगजीन समेत एक बुलेट प्रूफ स्कार्पियो भी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया, सुनील राठी गैंग के गुर्गे ने पूछताछ में कई खुलासे भी किए हैं। पुलिस के मुताबिक, गैंग के अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। रविवार को पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया, बड़ा परिवार गुरुकुल कांगड़ी कनखल निवासी दुष्यंत मलिक के बेटे अमरकांत मलिक से नवोदय नगर स्थित प्लॉट की एवज में कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी और उसके गुर्गे ने फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
एसएसपी के मुताबिक, रकम न मिलने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दी थी। मामले में 13 फरवरी को जेल में बंद गैंगस्टर सुनील राठी, सुशील गुज्जर, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। साथ ही मामले के खुलासे के लिए सीआईयू सहित अलग-अलग टीम गठित की गई थी। एसएसपी ने बताया, शनिवार को सुनील राठी के गुर्गे गैंगस्टर सुशील गुज्जर निवासी मिरगपुर देवबंद सहारनपुर को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी के मुताबिक, आरोपी के कब्जे से 45 बोर की एक पिस्टल, दो मैगजीन व 10 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता में एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link