[ad_1]

उत्तराखंड भाजपा कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे जेपी नड्डा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत तय करने के लिए विधानसभा चुनाव में खोई जमीन तलाशने के लिए कवायद हुई। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोर ग्रुप के सदस्यों से पूछा कि वह बताएं कि हारी हुई सीटों पर लोकसभा में जीत के लिए क्या-क्या किया गया। उन्होंने विजयी पताका फहराने के लिए प्रत्येक बूथ पर प्रभार तय करने और केंद्र और राज्य की सरकारी योजनाओं को जन-जन को बताने के लिए अभियान चलाने का आह्वान किया।
रविवार को देहरादून रोड स्थित एक होटल में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया। जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमेटी के सदस्यों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए हुए कार्यक्रमों और तैयारियों की समीक्षा की।
उनका ज्यादा फोकस लोकसभा सीट के जनपद हरिद्वार से विधानसभा चुनाव में गंवाई गई पांच सीटों पर अधिक रहा। जिसमें हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, खानपुर, झबरेड़ा और ज्वालापुर शामिल रहीं। जबकि लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर जीत का अहम रोल रहता है। यही सीट जीत का आधार मानी जाती हैं। लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी पांच सीट खोकर तीन सीटों पर सिमट गई। जबकि वह दो उससे पिछले चुनाव में भाजपा आठ सीटों पर काबिज थी। लेकिन पांच सीटों पर बसपा, कांग्रेस और निर्दलीय विधायक आज विराजमान हैं।
जिससे भाजपा अध्यक्ष ने हारी हुई सीटों पर जीत के लिए रूट मैप तैयार करने के निर्देश काेर ग्रुप के सदस्यों को दिए। यह भी पूछा कि जो सीटें विस चुनाव में पार्टी ने खोईं, उन पर भाजपा को मजबूत करने के लिए अभी तक क्या-क्या किया गया है। उन्होंने विधानसभा वार कमेटी से इसकी जानकारी ली। कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रत्येक बूथ पर जीत की जिम्मेदारी तय की जाए। सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंचाई जाए। सरकार की उपलब्धियों को भी अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को बताई जाए। ताकि पार्टी लोकसभा सीट पर तीसरी बार कमल खिला सके।
[ad_2]
Source link