[ad_1]

मनसा देवी मंदिर
विस्तार
हरिद्वार में मां मनसा देवी मंदिर शिवालिक पर्वत श्रृंखला के मुखशिखर पर स्थित है। मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है। मंदिर में मां की दो मूर्तियां स्थापित हैं। एक प्रतिमा में उनके तीन मुख और पांच भुजाएं हैं। जबकि दूसरी प्रतिमा में आठ भुजाएं हैं। मां कमल और सर्प पर विराजित हैं।
Haridwar: अद्भुत और अनोखी है ‘मायापुरी’ की शक्तिपीठ की कहानी, यहीं गिरी थी माता सती की नाभि और दिल
वर्षभर देवी के दर्शन के लिए मंदिर में भीड़ जुटी रहती है। यहां स्नोही वृक्ष पर डोरी बांधने की भी परंपरा है। जो व्यक्ति माता के मंदिर में आता है मनोकामना पूरी करने के लिए मंदिर परिसर स्थित पेड़ की शाखाओं में धागा बांधता है। मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु बांधा धागा खोलने के लिए दोबारा मंदिर में आते हैं। नवरात्र में मंदिर में बेहताशा भीड़ रहती है।
[ad_2]
Source link