Haridwar: सहारनपुर के कबाड़ियों के गैंग ने डाली थी फैक्टरी में डकैती, चार आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

[ad_1]

हरिद्वार में डकैती

हरिद्वार में डकैती
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली बंद फैक्टरी में सहारनपुर के कबाड़ियों के गैंग ने डकैती डाली थी। पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया है। जबकि तीन आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। आरोपियों के पास से करीब 40 लाख रुपये की कीमत का चोरी हुआ एल्युमीनियम का सामान बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 

सोमवार को रोशनाबाद में मामले का पर्दाफाश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर-महदूद स्थित ऑटोमेटिव एंड इंडस्ट्रियल रेडिएटर्स नाम की एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्टरी में शनिवार की देर रात चार सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। फैक्टरी 2018 से बंद थी और कुछ समय पहले ही ऑटोमेटिव कंपनी ने इसे खरीदा था। फैक्टरी में डकैती डालकर आरोपी जुगाड़ वाहन में माल लादकर फरार हो गए थे। फैक्टरी प्रबंधक विवेक की तरफ से मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर खुलासे के लिए लगाई गई। 

Dehradun: महिला को झांसे में लेकर करा दिया तीन नाबालिग बेटियों का धर्मांतरण, मदरसे में कराया दाखिला

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 घंटे के अंदर ही डकैती डालने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि पहले चेकिंग के दौरान सिडकुल क्षेत्र से आसिफ उर्फ पुष्पा निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इस्लाम टैंट वाले का मकान अहबाबनगर ज्वालापुर और फरमान निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर को तमंचे और चाकू के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने डकैती में शामिल होने की बात कबूल की। 

आरोपी आसिफ का डैंसो चौक के पास ही कबाड़ का गोदाम है। जहां से गुड्डू निवासी किरायेदार रसूलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, स्थाई पता ग्राम ढलावली थाना गंगोह सहारनपुर, अमजद निवासी ढलावली थाना गंगोह हाल निवासी कल्लू ठेकेदार का मकान अहबाबनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार करते हुए करीब 40 लाख रुपये का चोरी हुआ माल बरामद कर लिया गया। जबकि गुलफाम उर्फ फाना, शोएब, मोहसिन निवासीगण ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। फरार आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता में एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह शामिल रहे। 

माल को लेकर संशय की स्थिति में रहे प्रबंधक 
फैक्टरी प्रबंधक लूटे गए माल को लेकर संशय की स्थिति में रहे। सुबह उन्होंने पहले करीब 20 लाख रुपये का माल ले जाने की बात कही। बाद में और माल गायब मिला तो फिर दोबारा से आंकलन किया। तब जाकर करीब 40 लाख रुपये का माल फैक्टरी से लूट ले जाने की तहरीर पुलिस को दी गई। 

बंद पड़ी फैक्टरियों की रैकी करते थे आरोपी 
एसएसएपी अजय सिंह ने बताया कि आसिफ उर्फ पुष्पा, गुलफाम उर्फ फाना के साथ मिलकर बंद कंपनियों की रैकी करता था। सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की संख्या कितनी है इसको लेकर पूरी तरह जानकारी जुटा लेते थे। आरोपी गुलफाम ने अपने साथियों को आसिफ के गोदाम में रुकवाया था और वारदात को अंजाम देने का समय तय किया। इसके बाद कोहरे का फायदा उठाकर कंपनी में घुसे और हथियार के बल पर सुरक्षाकर्मियों को पीटने के बाद बंधक बना लिया। (रेहडे़) जुगाड़ वाहनों से माल को ले जाने के बाद गोदाम में छिपा दिया था। इसके बाद आरोपी अपने ठिकानों पर चले गए। 

फरमाल पहले भी सिडकुल से जा चुका जेल 
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी फरमान सिडकुल से चोरी, नकबजनी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। जबकि गुलफाम हत्या के मामले में जेल जा चुका है। किस कोतवाली-थाने से वह जेल गया था इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रहे हैं। 

आरोपियों से ये हुआ बरामद 
आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो लोहे की रॉड और घटना में इस्तेमाल रेडा, दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। जबकि लूटे गए माल में एल्युमीनियम के रेडिएटर सहित अन्य शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है। 

एसपी क्राइम कर रही जांच 
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लापरवाही पर थाना प्रभारी और रात्रि अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। शनिवार की रात कौन-कौन पुलिसकर्मी कहां-कहां तैनात थे और घटना के समय कौन कहां इसको लेकर जांच एसपी क्राइम रेखा यादव कर रही हैं। जांच के बाद अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई तय है। 

विस्तार

हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली बंद फैक्टरी में सहारनपुर के कबाड़ियों के गैंग ने डकैती डाली थी। पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया है। जबकि तीन आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। आरोपियों के पास से करीब 40 लाख रुपये की कीमत का चोरी हुआ एल्युमीनियम का सामान बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 

सोमवार को रोशनाबाद में मामले का पर्दाफाश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर-महदूद स्थित ऑटोमेटिव एंड इंडस्ट्रियल रेडिएटर्स नाम की एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्टरी में शनिवार की देर रात चार सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। फैक्टरी 2018 से बंद थी और कुछ समय पहले ही ऑटोमेटिव कंपनी ने इसे खरीदा था। फैक्टरी में डकैती डालकर आरोपी जुगाड़ वाहन में माल लादकर फरार हो गए थे। फैक्टरी प्रबंधक विवेक की तरफ से मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर खुलासे के लिए लगाई गई। 

Dehradun: महिला को झांसे में लेकर करा दिया तीन नाबालिग बेटियों का धर्मांतरण, मदरसे में कराया दाखिला

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 घंटे के अंदर ही डकैती डालने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि पहले चेकिंग के दौरान सिडकुल क्षेत्र से आसिफ उर्फ पुष्पा निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इस्लाम टैंट वाले का मकान अहबाबनगर ज्वालापुर और फरमान निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर को तमंचे और चाकू के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने डकैती में शामिल होने की बात कबूल की। 

आरोपी आसिफ का डैंसो चौक के पास ही कबाड़ का गोदाम है। जहां से गुड्डू निवासी किरायेदार रसूलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, स्थाई पता ग्राम ढलावली थाना गंगोह सहारनपुर, अमजद निवासी ढलावली थाना गंगोह हाल निवासी कल्लू ठेकेदार का मकान अहबाबनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार करते हुए करीब 40 लाख रुपये का चोरी हुआ माल बरामद कर लिया गया। जबकि गुलफाम उर्फ फाना, शोएब, मोहसिन निवासीगण ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। फरार आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता में एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह शामिल रहे। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *