Hathars News: दो दिन तक पांच घंटे बंद रहेगा बागला कालेज फाटक, ओवरब्रिज से निकलेंगे वाहन

[ad_1]

Bagla College gate will remain closed for five hours for two days

बागला कालेज रेल फाटक
– फोटो : संवाद

विस्तार


पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज रेल खंड पर अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर 16 जनवरी से शहर के सबसे व्यस्त बागला कालेज रेल फाटक पर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। जिसके चलते लगातार दो दिन तक 5-5 घंटे तक सड़क यातायात प्रभावित रहेगा। 

बागला कालेज रेल फाटक पर 16 व 17 जनवरी को अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। अतिव्यस्त फाटक होने के चलते रेलवे की ओर से इसे सीधे 24 या 36 घंटे के लिए बंद नहीं किया गया है। रेलवे ने इस फाटक पर प्रतिदिन 5 घंटे काम करते हुए 10 घंटे में काम पूरा करने की रणनीति बनाई है। पीडब्ल्यूआई आलोक कुमार ने बताया कि फाटक पर मंगलवार दोपहर 12 बजे अनुरक्षण कार्य शुरू किया जाएगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद फाटक खोल दिया जाएगा, जो सिर्फ ट्रेन के आवागमन पर ही बंद  होगा। इसी तरह बुधवार को भी दोपहर 12 बजे अनुरक्षण कार्य शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। दो दिन तक राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। राहगीरों को तालाब चौराहा ओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ेगा। 

16 जनवरी को 10 घंटे बंद रहेगा रतनगढ़ी रेलवे फाटक

मथुरा बरेली राजमार्ग पर गांव रतनगढ़ी पर रेलवे फाटक 16 जनवरी को 10 घंटे बंद रहेगा। सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक इस फाटक पर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *