[ad_1]

मतदाता सूची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस अवधि में 4 नंवबर, पांच नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, दो दिसंबर व तीन दिसंबर को विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्तूबर को मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस अवधि में 4 नंवबर, पांच नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, दो दिसंबर व तीन दिसंबर को विशेष अभियान चलाए जाएंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2024 को किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि इस अवधि में वर्तमान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैं हूं ना अभियान का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को स्वीप योजना के तहत चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता इन तिथियों में अपने बूथों बीएलओ के जरिए मतदाता सूची में अपने नामों को देख सकते हैं और त्रुटियों को सही कराने के साथ नाम भी बढ़वा सकते हैं।
[ad_2]
Source link