[ad_1]

हाथरस जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला निवासी नगर निवासी एक बुजुर्ग की 17 मार्च की सुबह एकाएक तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजन उन्हें शहर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। निजी चिकित्सक ने उन्हें बागला संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस पर परिजन उन्हें बागला संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शहर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी 62 वर्षीय अशोक कुमार की अचानक 17 मार्च की सुबह तबीयत खराब हो गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों के मुताबिक उनके पेट में दर्द हुआ था। इस पर परिजन उन्हें शहर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। निजी चिकित्सक द्वारा उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इस पर परिजन उन्हें बागला संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने गहनता के साथ देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने अस्पताल में ही करुण क्रंदन शुरु कर दिया। रोते-बिलखते हुए परिजन शव को एंबुलेंस से अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।
[ad_2]
Source link