Hathras News: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद बढ़ी सतर्कता, सोशल मीडिया पर रखी जा रही पैनी नजर

[ad_1]

Vigilance increased after the murder of Atiq Ahmed and Ashraf

अतीक अहमद और अशरफ
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद हाथरस में भी पुलिस-प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। मिश्रित व मुस्लिम बहुल्य इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।

सादाबाद कस्बा में फ्लैग मार्च करते सीओ गोपाल सिंह कोतवाल लोकेश भाटी भारी पुलिस फोर्स के साथ

प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी मिलने पर यहां भी पुलिस-प्रशासन बेहद अलर्ट हो गया। शहर के मिश्रित आबादी वाले मोहल्ला मधुगढ़ी, इगलास अड्डा, मोहल्ला नई दिल्ली, किला गेट आदि इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त भी किया। आस-पास के कस्बों में भी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा। खुफिया तंत्र संवेदनशील स्थलों पर नजर बनाए हुए है।

इधर, सहपऊ में भी रविवार को सुबह से ही पुलिस-प्रशासन सतर्क नजर आया। शनिवार की रात से ही पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई थी। कस्बे के मुस्लिम बहुल इलाकों और गांवों में सुबह से ही पुलिस कर्मी तैनात रहे। क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह सुबह से ही कोतवाली में मौजूद रहकर क्षेत्र की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थे।

 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने कोतवाली के पूरे क्षेत्र को सात जोन में बांट दिया और हर जोन के इंचार्ज से वह पल-पल की जानकारी लेते रहे। सीओ और कोतवाल लगातार कस्बे में भ्रमण भी करते रहे। सीओ का कहना है कि एक दिन शांति रहने के बाद पुलिस लगातार क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों पर भी पुलिस लगातार नजर लगाए हुए है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *