[ad_1]

यूपी नगर निकाय चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर निकाय निर्वाचन को लेकर हाथरस जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। अनंतिम आरक्षण पर यहां जिले से 31 आपत्तियां दर्ज हुई हैं। इन आपत्तियों को सूची बद्धकर निस्तारित कर दिया गया है। इन आपत्तियों के निस्तारण की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
नगर निकाय निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है। पिछले दिनों शासन की ओर से जिले में नगर निकाय निर्वाचन को लेकर जारी अनंतिम आरक्षण जारी किया था। प्रशासन की ओर से इस अनंतिम आरक्षण पर आपत्तियां मांगी गई थीं। इस दौरान सभासद के पदों पर अनंतिम आरक्षण पर 31 आपत्तियां दर्ज हुई हैं।
इन आपत्तियां के निस्तारण को लेकर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। इन आपत्तियां को सूची बद्धकर नोडल अधिकारी श्रीचंद की निगरानी में आपत्तियों का निस्तारण किया गया। इन आपत्तियों का निस्तारण कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। एडीएम बसंत अग्रवाल ने बताया कि निस्तारित आपत्तियों को शासन को भेज दिया गया है। अब शासन की ओर से अंतिम आरक्षण जारी होने को लेकर दावेदारों की निगाहें लगी हुई हैं।
इतनी आईं आपत्तियां
नगर पालिका परिषद हाथरस – 4
नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ- 11
नगर पंचायत मेंडू – 5
नगर पंचायत सहप ऊ – 2
नगर पंचायत हसायन – 3
नगर पंचायत सादाबाद- 2
नगर पंचायत मुरसान – 2
नगर पंचायत पुरदिलनगर – 2
[ad_2]
Source link