[ad_1]

बिजली मीटर
विस्तार
यदि बिजली विभाग के मीटर लगाने के लिए एजेंसी काम नहीं करेगी, तो इसके लिए बिजली विभाग द्वारा आईटीआई डिप्लोमा धारकों की मदद ली जाएगी। इनसे मीटर लगाने का कार्य कराया जाएगा। एक मीटर लगाने की एवज में साढ़े तीन सौ रुपये दिए जाएंगे। जिले में अभी 11300 मीटर और लगाए जाएंगे। जो किसान 31 मार्च तक मीटर नहीं लगवाएंगे, उनकी सब्सिडी वापस हो जाएगी।
बीते महीनों में नलकूपों पर मीटर लगाने का आदेश जारी हुआ था। इसके बाद बिजली विभाग ने एजेंसियों की मदद से मीटर लगाने की शुरुआत की। अब तक छह हजार से अधिक किसानों ने नलकूपों पर मीटर लगवाएं हैं। अभी 11 हजार से अधिक मीटर और लगाए जाने हैं। मीटर लगाने का काम धीमी गति से चल रहा है।
अब विभाग द्वारा मीटर लगवाने के लिए आईटीआई के विद्यार्थियों की मदद ली जाएगी। एक मीटर लगाने पर आईटीआई डिप्लोमा धारकों को साढ़े तीन सौ रुपये का भुगतान किया जाएगा। अधिशासी अभियंता प्रमोद कुशवाहा का कहना है कि यदि मीटर लगाने के लिए एजेंसी नहीं है तो आईटीआई डिप्लोमा धारकों की मीटर लगाने में मदद ले सकते हैं। ऐसा आदेश आया है। इन्हें भुगतान भी किया जाएगा।
[ad_2]
Source link