[ad_1]

आयुष्मान जन आरोग्य योजना के कार्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आयुष्मान भारत की धीमी प्रगति को लेकर हाथरस सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की और हर ब्लॉक में प्रतिदिन 150 आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई। इसमें आयुष्मान भारत की कम प्रगति पर चेतावनी दी गई।
विकास खंड हसायन और हाथरस शहर की मासिक साप्ताहिक और प्रतिदिन की प्रगति न्यूनतम स्तर पर पाई गई।
दोनों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि उनके ब्लॉक में तीन दिन में प्रगति नहीं होती है, तो हसायन के प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, हाथरस अरबन के नोडल चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम समन्वयक का माह जनवरी का वेतन रोक दिया जाएगा।
सीएमओ ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन 150 आयुष्मान कार्ड प्रति ब्लॉक अवश्य बनाएं। कम से कम दो लाभार्थियों को भर्ती कर योजना का लाभ पहुंचाएं। आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल एप से अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया।
[ad_2]
Source link