Hathras News: ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ठप, राशन कार्ड बनवाने को भटक रहे आवेदनकर्ता

[ad_1]

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हाथरस जिले में राशन कार्ड आवेदन की प्रकिया करीब एक महीने से ठप पड़ी है। जरूरतमंद पूर्ति कार्यालय और जन सेवा केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल बंद होने का हवाला देते हुए लौटा दिय जाता है। ऐसे में आवेदनकर्ता काफी परेशान हो रहे हैं।

जिले में 16,850 अंत्योदय कार्ड धारक हैं जबकि 2,72,600 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं।ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। लेकिन जिले में पिछले एक माह से ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल बंद है। ऐसे में राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्र लाभार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आवेदनकर्ता जनसेवा केंद्रों और पूर्ती कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। अफसरों के मुताबिक पोर्टल बंद होने के कारण विगत में आवेदनों पर भी विभागीय अधिकारी अपनी आख्या नहीं लगा पा रहे हैं।

ई-डिस्टि्रक्ट पोर्टल पर करीब एक माह से राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बंद है। इस विषय में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पोर्टल खुलने पर राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो जाएगी। -ध्रुव राज यादव, डीएसओ

राशन कार्ड बनवाने के लिए कई दिनों से जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन पोर्टल बंद होने की जानकारी देकर लौआ दिया जाता है। – भारती कुशवाह, ग्रामीण

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए करीब एक माह से इधर से उधर चक्कर लगा रही हूं। पोर्टल बंद होने के बारे केंद्र संचालक बता रहे हैं। – नेहा शर्मा, स्थानीय निवासी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *