Hathras News: कर्ज लेकर खरीदी थी भैंस, दूध बेचकर करता था गुजारा, गिरी आकाशीय बिजली, भैंस-कटरा जलकर राख

[ad_1]

पशु की लाश को दफनाता किसान

पशु की लाश को दफनाता किसान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सिकंदराराऊ के गांव बारमऊ में सोमवार की रात झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से उसमें बंधी एक भैंस व कटरे की जलकर मौत हो गई। युवक ने कुछ समय पहले ही कर्ज लेकर भैंस खरीदी थी। इसी का दूध बेचकर उसका गुजारा होता था। 

 ग्रामीणों के अनुसार रात में तेज बारिश शुरू हो गई। बादल भी गरजने लगे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली सुनाई दी। बिजली के झोपड़ी पर गिरने से आग लग गई। जब तक लोग अपने घरों से निकलते झोपड़ी से आग की तेज लपटें उठने लगी। इससे झोपड़ी में बंधी एक भैंस और दो कटरे बुरी तरह जल गए। 

 भैंस स्वामी रामदयाल ने बताया कि कुछ समय पहले कर्ज लेकर भैंस ली। दूध बेचकर घर का गुजर बसता करता था। छह लड़कियां ही हैं, लड़का एक भी नहीं है। सब जलकर खाक हो गया। परिवार के सदस्यों का भैंस और कटरा के जलने से हुई घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर गुप्ता, पशुपालन विभाग के डाक्टर, लेखपाल ने मौके पर जाकर पड़ताल की। ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *