Hathras News: काश, आते रहें वीआईपी, जिससे व्यवस्थाएं रहें दुरुस्त

[ad_1]

राज्यपाल आगमन को लेकर सफाई करते कर्मी

राज्यपाल आगमन को लेकर सफाई करते कर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर पुलिस लाइन, जिला अस्पताल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय व अन्य भ्रमण स्थलों को सजाया जा रहा है। यहां तक इन भवनों की रंगाई पुताई व सफाई को लेकर प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इन भवनों में रहने वाले लाभार्थियों की जुवां पर एक ही कहावत है कि काश, जल्दी जल्दी वीआईपी दौरे लगा करें, जिससे कि व्यवस्थाएं समय समय पर दुरुस्त हो सकें।

राज्यपाल के दौरे को लेकर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस लाइन परिसर का देर शाम निरीक्षण किया। यहां पुलिस लाइन परिसर में लगने वाली विभिन्न योजनाओं की स्टॉल के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सभी भ्रमण स्थलों पर पुताई, साफ सफाई, पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। 

भवनों को दुल्हन की तरह सजाने की कवायद जारी है। वहीं सभी भ्रमण स्थलों पर पुलिस सुरक्षा के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। संबंधित विभागों की ओर से भ्रमण स्थलों की लगातार मॉनीटरिंग जारी रही। वहीं दूसरी ओर से समीक्षा बैठक को लेकर विभागीय योजनाओं की बुकलेट तैयार करने में अफसर जुटे रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *