Hathras News: खेलते बच्चों पर गिरी मिट्टी की ढाय, एक बच्ची की दम घुटने से मौत, दो अन्य युवती घायल

[ad_1]

A heap of mud fell on children playing

बोरिंग से निकली मिट्टी, जिसकी ढाय बच्चों पर गिर गई
– फोटो : संवाद

विस्तार


बोरिंग के लिए गड्ढे खोदने में निकली मिट्टी की ढाय गिर गई। वहां पर खेल रहे बच्चे मिट्टी के नीचे दब गए। मिट्टी में दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य युवती घायल हो गईं।

परिजन

24 जनवरी की सुबह सिकंदराराऊ के एटा रोड स्थित गांव इकबालपुर में जल निगम ने बोरिंग के लिए गड्ढा खोदा। जिसमें निकली मिट्टी गड्ढे के चारों ओर फैली हुई थी। वहां पर कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी मिट्टी की ढाय गिर गई। खेल रहे बच्चे मिट्टी में दब गए। मिट्टी में दम घुटने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य युवती घायल हों गईं। एक गंभीर युवती को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दूसरी घायल युवती को सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि गांव में घर-घर जल देने के लिए ओवरहेड टंकी बनाई जा रही है। ट्यूबवैल के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी की ढाय काफी ऊंची हो गई। सुबह बच्चे वहां खेल रहे थे, तभी मिट्टी की ढाय गिर गई। उनके नीचे दबने से चार वर्षीय मोनिका पुत्री तीक्ष्ण पाल की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। 19 वर्षीय प्रीति पुत्री प्रेमपाल गंभीर घायल हो गई, उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तीसरी घायल 28 वर्षीय रचना पुत्री राम खिलाड़ी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *