[ad_1]

एफआईआर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
हाथरस में रेलवे के चौकीदार की हत्या के ममले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
59 वर्षीय रामवीर सिंह पुत्र देवीराम सिंह निवासी रामपुर थाना हाथरस जंक्शन भारतीय रेलवे में चौकीदार के पद पर तैनात था। उसकी ड्यूटी हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट टीटीएम लॉज पर थी। 20 जनवरी की सुबह उनका शव लॉज से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या आया था।
इस मामले में मृतक के पिता देवीराम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
[ad_2]
Source link