Hathras News: गाली-गलौज के विवाद में चले लाठी-डंडे, सात घायल, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

Sticks used in dispute of abusive language

कोतवाली हाथरस गेट
– फोटो : संवाद

विस्तार


युवकों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि आपस में मारपीट हो गई। खूब लाठी-डंडे चले। इससे सात लोग घायल हो गए। दोनों तरफ से थाने में शिकायत दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव हतीसा में 11 अप्रैल की शाम को मामूली बात को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया। विवाद के चलते पहले इन युवकों में गाली-गलौज हुई और उसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्ष पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले और मारपीट हुई। सात लोग घायल हो गए।

 

मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। मारपीट में आकाश पुत्र कुंवरपाल, प्रेमवती पत्नी कुंवरपाल, शिवा पुत्र विक्रम सिंह, रागिनी पत्नी मुरारी लाल, रजनी पत्नी भानुप्रताप, पूनम पत्नी विक्रम सिंह और मुरारीलाल पुत्र महावीर सिंह निवासीगण गांव हतीसा घायल हो गए। लहूलुहान हालत में दोनों पक्षों के महिला और पुरुष कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *