Hathras News: गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, जाएंगे रामलला के दरबार

[ad_1]

Lyricist Dr. Vishnu Saxena gets invitation for Pran Pratistha

गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना को 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला है। इससे पहले वह 17 जनवरी को संस्कृति विभाग की ओर से  आयोजित काव्य समारोह में अपनी कविताएं सुनाएंगे। 

डॉ.  विष्णु  सक्सेना ने बताया कि उन्होंने प्रभु राम के स्वागत के लिए एक गीत रचा है, वही गीत सुनाकर राम लला के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यूं तो विष्णु सक्सेना पिछले वर्षों में अनेक बार कवि सम्मेलनों में भाग लेने के लिए अयोध्या गए हैं लेकिन इस अवसर पर अयोध्या जाना एक अलग तरह की स्फूर्ति दे रहा है। आमंत्रण मिलने पर व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय, नगर की वागधारा साहित्य संस्था के देवेंद्र दीक्षित शूल, नरेंद्र शर्मा, भद्रपाल सिंह चौहान, अवशेष विमल, शिवम आजाद, प्रमोद विषधर आदि ने बधाइयां दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *