[ad_1]

रिपोर्ट दर्ज कराने आए ललित स्वामी पवन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सिकंदराराऊ के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी झम्मनलाल पवन इंटर कॉलेज के संस्थापक व गैस एजेंसी के संचालक डॉ. वीके पवन के छोटे भाई ललित स्वामी पवन पर रविवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। वे पुरदिलनगर रोड स्थित गैस एजेंसी से पैदल घर लौट रहे थे। वह बाल-बाल बच गए। कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
ललित स्वामी पवन अपने बड़े भाई डॉ. वीके पवन की गैस एजेंसी का काम देखते हैं। रविवार की शाम वह एजेंसी से पैदल घर आ रहे थे। इसी दौरान विधायक की कोठी से 200 मीटर आगे पुरदिलनगर की तरफ से बाइक पर तीन लोगों ने पास में आकर फायरिंग कर दी। ललित ने नीचे झुककर खुद को बचाया। थोड़ी दूर जाकर बदमाशों ने एक और फायरिंग की। इसमें भी वह बच गए।
ललित भागकर पेट्रोल पंप पर गया और घरवालों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और घरवाले पहुंच गए। ललित ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। फायरिंग क्यों हुई, यह समझ में नहीं आ रहा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link