Hathras News: गोरक्षकों ने पकड़ी संदिग्ध मांस से भरी गाड़ी, दो लोगों को किया पुलिस के हवाले, एक बचकर भागा

[ad_1]

Cow vigilantes caught a cart full of suspicious meat

कार के अंदर बोरे में बंद मिला संदिग्ध मांस
– फोटो : संवाद

विस्तार


सादाबाद क्षेत्र के गुजरने वाले अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरक्षकों ने एक कार का पीछा कर उसे बरौस टॉल प्लाजा के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गोरक्षकों को आरोप है कि कार में प्रतिबंधित पशु का मांस है ।

किसी ने गोरक्षकों को सूचना दी कि आगरा की तरफ से एक कार सादाबाद की तरफ आ रही है, जिसमें प्रतिबंधित मांस होने की संभावना है। सूचना मिलते ही  गोरक्षकों ने सादाबाद थाना क्षेत्र के बरौस टोल प्लाजा पर कार को रोकने का प्रयास किया, तो कार सवार कार को भगाने का प्रयास करने लगे। जब कार सवारों ने कार को नहीं रोका, तो कुछ गोरक्षकों ने उस पर पथराव कर कार को रुकवा लिया। 

क्षतिग्रस्त कार

गोसेवकों के मुताबिक कार में काफी मात्रा में मांस बोरियों में बंद था । कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से एक बच कर  भाग गया । सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई । गोरक्षकों ने पकड़े गए दोनों व्यक्तिओं का कार सहित पुलिस का सौंप दिया । पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम आसिफ और फिरोज खान निवासी  मोहल्ला व्यापारियन, सादाबाद बताया । 

पुलिस कार एवं दोनों युवकों को कोतवाली ले आई । गोरक्षकों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस के अनुसार कार में केवल डेढ़ कुतंल मांस मिला है । मांस का नमूना लेकर पशुधन विभाग की प्रयोगशाला में भेजा गया है । जब तक जांच होकर नहीं आती, तब तक उसे संदिग्ध ही माना जाएगा । मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *