Hathras News: घर से चोरी कर भाग रहे भिखारियों को पकड़ पुलिस को सौंपा, भेजा जेल

[ad_1]

Beggars who were stealing from home and running away were caught

हाथरस जंक्शन थाना
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा में घर से चोरी कर भाग रहे भिखारियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुरा में 9 जनवरी की सुबह राजस्थान के अजमेर जिले की निवासी एक महिला व इसके अन्य साथी गांव में भीख मांग रहे थे। इस दौरान टीकम सिंह पुत्र गोविंद सिंह के घर पर कोई नहीं था। भीख मांगने आई महिला ने घर में घुसकर अलमारी में रखे हुए हजारों रुपये व अन्य सामान चुरा लिया। 

साथियों के साथ गांव से भागने लगी। ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि चोरी कर भाग रही दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द किया था। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *