Hathras News: जर्जर बसों को खड़ा कराया गया, रोडवेज की पांच बसें होंगी नीलाम, नई मिलेंगी

[ad_1]

Five roadways buses auctioned new ones available

रोडवेज की जर्जर बसें कार्यशाला में खड़ी हुईं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस डिपो से पांच बसें जल्द नीलामी के लिए जाएंगी। कंडम बसों को रोडवेज के अधिकारियों ने नीलामी के लिए कार्यशाला में खड़ा करा दिया है। इन बसों को नीलामी के लिए अलीगढ़ कार्यशाला भेजा जाएगा। इनके स्थान पर नई बसें आएंगी।

हाथरस डिपो में वर्तमान में 68 बसें चल रही हैं। अब निगम स्तर से पुरानी बसों को हटाने की शुरुआत हो गई है। बीते दिनों छह नई बसें आई हैं। अब पांच और बसें नीलामी की स्थिति में पहुंच गई हैं। इन बसों को जल्द नीलामी के लिए भेजा जाएगा। 

इनके स्थान पर नई बसें आएगी। नई बसों को लंबे मार्गों पर चलाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक सतेंद्र वर्मा का कहना है कि जैसे-जैसे निगम स्तर से नई बसें मिल रही हैं, पुरानी बसों को नीलामी की प्रक्रिया में लाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *