Hathras News: जूता व्यापारी से लूट करने वाले एक बदमाश दबोचा, दो लाख 31 हजार रूपए बरामद

[ad_1]

लूट में पकड़ा गया बदमाश, साथ में पुलिस अधिकारी

लूट में पकड़ा गया बदमाश, साथ में पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

हाथरस के हसायन क्षेत्र में जूता व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने वारदात में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो लाख 31 हजार रूपए बरामद किए हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी  है।

पुलिस अधीक्षक देवेश  कुमार पांडेय ने जूता व्यापारी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट में शामिल पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले पुत्र मिश्री लाल यादव निवासी लधौली, थाना सिकन्दर वैश्य, जनपद कासगंज को बस्तोई बम्बा रोड से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से लूटे हुए 2,31,000 रुपए, घटना में प्रयोग की गई कार, तमंचा और चार जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।

अभियुक्त पुष्पेन्द्र के विरुद्ध जनपद कासंगज व अलीगढ में लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट जैसे कई अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम को दस हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

विगत 29 दिसंबर 2022 को कोतवाली सदर इलाके के गौशाला रोड निकट अटल टाल बगीची निवासी शिवशंकर गुप्ता व अंकुर दुबे पुत्र निवासी शहजादपुर, जनपद हाथरस को कार में सवारी के रूप में बैठाकर कार सवार बदमाशों ने हसायन क्षेत्र में सिकंदराराऊ रोड पर लूट लिया था। बदमाशों ने शिवशंकर गु्प्ता से दस लाख रुपये व दूसरे युवक अंकुर दुबे से पांच हजार रुपये लूटे थे। बदमाशों ने इनसे मोबाइल फोन भी लूट लिए  थे और लूटपाट के बाद कार सवार बदमाश दोनो को मारपीट कर बीच रास्ते में उताकर भाग गए थे।  दोनो की जमकर पिटाई भी बदमाशों ने की थी। 

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश था। वारदात के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की थी। थाना हसायन पुलिस एवं एसओजी टीम घटना के खुलासे में जुट गई थी। पुलिस ने 13 दिन बाद इस लूट की घटना का खुलासा किया है। 

लूटे गए रुपयों को आपस में बांट लिया था बदमाशों ने  
अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि 29 दिसंबर को हाथरस की ओर जाने की आवाज लगाकर दोनों सवारियों कोअपनी कार में बैठा लिया। जिसके उपरान्त कुछ दूर चलने के बाद रास्ते में तमंचा दिखाकर एक व्यक्ति से पैसों से भरा थैला और उसका की-पैड मोबाइल फोन छीन लिया।

दूसरे व्यक्ति से उसकी जेब में रखे करीब पांच हजार रूपये और टच मोबाईल फोन छीन लिया। दोनों लोगों को जाऊ नहर पुल पार करके सडक से करीब 500 मीटर अन्दर जाऊ रोड पर उतारकर वापस भाग गए थे। इसके उपरांत लूटे हुये रुपयों को आपस में बांट लिया। बंटवारे में करीब 2,50000 रुपये हिस्से में आये थे। जिनमें कुछ रुपये उससे खर्च हो गये थे।

विस्तार

हाथरस के हसायन क्षेत्र में जूता व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने वारदात में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो लाख 31 हजार रूपए बरामद किए हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी  है।

पुलिस अधीक्षक देवेश  कुमार पांडेय ने जूता व्यापारी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट में शामिल पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले पुत्र मिश्री लाल यादव निवासी लधौली, थाना सिकन्दर वैश्य, जनपद कासगंज को बस्तोई बम्बा रोड से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से लूटे हुए 2,31,000 रुपए, घटना में प्रयोग की गई कार, तमंचा और चार जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।

अभियुक्त पुष्पेन्द्र के विरुद्ध जनपद कासंगज व अलीगढ में लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट जैसे कई अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम को दस हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

विगत 29 दिसंबर 2022 को कोतवाली सदर इलाके के गौशाला रोड निकट अटल टाल बगीची निवासी शिवशंकर गुप्ता व अंकुर दुबे पुत्र निवासी शहजादपुर, जनपद हाथरस को कार में सवारी के रूप में बैठाकर कार सवार बदमाशों ने हसायन क्षेत्र में सिकंदराराऊ रोड पर लूट लिया था। बदमाशों ने शिवशंकर गु्प्ता से दस लाख रुपये व दूसरे युवक अंकुर दुबे से पांच हजार रुपये लूटे थे। बदमाशों ने इनसे मोबाइल फोन भी लूट लिए  थे और लूटपाट के बाद कार सवार बदमाश दोनो को मारपीट कर बीच रास्ते में उताकर भाग गए थे।  दोनो की जमकर पिटाई भी बदमाशों ने की थी। 

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश था। वारदात के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की थी। थाना हसायन पुलिस एवं एसओजी टीम घटना के खुलासे में जुट गई थी। पुलिस ने 13 दिन बाद इस लूट की घटना का खुलासा किया है। 

लूटे गए रुपयों को आपस में बांट लिया था बदमाशों ने  

अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि 29 दिसंबर को हाथरस की ओर जाने की आवाज लगाकर दोनों सवारियों कोअपनी कार में बैठा लिया। जिसके उपरान्त कुछ दूर चलने के बाद रास्ते में तमंचा दिखाकर एक व्यक्ति से पैसों से भरा थैला और उसका की-पैड मोबाइल फोन छीन लिया।

दूसरे व्यक्ति से उसकी जेब में रखे करीब पांच हजार रूपये और टच मोबाईल फोन छीन लिया। दोनों लोगों को जाऊ नहर पुल पार करके सडक से करीब 500 मीटर अन्दर जाऊ रोड पर उतारकर वापस भाग गए थे। इसके उपरांत लूटे हुये रुपयों को आपस में बांट लिया। बंटवारे में करीब 2,50000 रुपये हिस्से में आये थे। जिनमें कुछ रुपये उससे खर्च हो गये थे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *