Hathras News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आएंगे हाथरस, जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां

[ad_1]

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

हाथरस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भ्रमण प्रस्तावित है। उनके प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन करेंगे। 

शासन की ओर से जिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के भ्रमण का प्रस्तावित कार्यक्रम भेज दिया गया है। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में भ्रमण करेंगे। इसमें हाथरस जिले को भी शामिल किया गया है। इस दौरान  केन्द्र और राज्य सरकार की सभी विकास की परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।

अनुसूचित जाति व जनजाति बस्तियों का भ्रमण एवं सहभोज करेंगे।  निराश्रित गोवंश प्रबंधन एवं गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में  गेंहू व धान क्रय की समीक्षा व केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। वहीं खाद-बीज की उपलब्धता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण , जनपद में विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत देयों के भुगतान में उत्पीड़न की शिकायतों की समीक्षा करेंगे।  गड्ढा मुक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानेंगे। 

इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, ग्राम सचिवालयों के निर्माण आदि की समीक्षा करेंगे। इसे लेकर तैयारियों को मूर्त रुप देना शुरू कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *