Hathras News: तमंचा से खुद लगी थी गोली, रच दी लूट की झूठी कहानी, अब आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई

[ad_1]

Hathras Police exposed the false incident of shooting and robbery

घटना का खुलासा करते हाथरस पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



पांच दिन पूर्व कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड पर युवक के गोली लगने व लूट की घटना का 3 फरवरी को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक के तमंचा लोड करते समय खुद ही गोली लगी थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए गोली मारकर लूट की झूठी कहानी रची गई थी।

चंदपा क्षेत्र के गांव चाहत पुत्र जलील खां 30 जनवरी की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस और उसके बाद एसपी निपुण अग्रवाल सहित आलाधिकारी बागला संयुक्त जिला अस्पताल पहुंच गए थे। पूछताछ में युवक ने गोली मारकर लूट की बात कही थी। एसपी ने जांच के लिए टीमों का गठन किया था।  

सीसीटीवी से हुई साथी की पहचान तो खुल गया पूरा राज

 एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसूचना संकलन, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि से जानकारी की गई तो चाहत उर्फ बाबल्ला का मथुरा आना-जाना नहीं पाया गया। पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई तो पाया गया कि वह सात-आठ लड़कों के साथ यहीं (हाथरस में) घूमता पाया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित के एक साथी की पहचान की गई। 

ओपीडी बंद देख गांव के डॉक्टर के पास पहुंचा इलाज करने

 चाहत के साथी ने बताया कि कि 30 जनवरी की शाम को घर जाने के दौरान रास्ते में टिपरस के पास चाहत अपना तमंचा निकाल कर लोड कर रहा था। तभी अचानक गोली चल गई। पहले उसे हम बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में लेकर आए। ओपीडी बंद होने पर उसकी बहन के घर गांव खिरनी लेकर गए। जहां उसके बहन-बहनोई ने घर में आने से मना कर दिया। जिसके बाद फिर में ही डॉक्टर के यहां लेकर, लेकिन वहां अधिक भीड़ होने पर वापस उसके बहन के घर छोड़ दिया था। उसके बाद चाहत खुद ही ई-रिक्शा में बैठकर बागला जिला अस्पताल पहुंचा।

झूठी सूचना देने पर होगी कार्रवाई 

पुलिस के मुताबिक जब से तमंचा रखने के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका बड़े बहनोई से विवाद चल रहा है। बहनोई के मारने के लिए हर तमंचा अपने साथ रखता था। जहां से डॉक्टर द्वारा उसे बेहतर उपचार हेतु जेएन मेडिकल कालेज अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि झूठी सूचना देने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  घटना में प्रयुक्त तमंचा शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *