[ad_1]

खोंडा आत्म निर्भर साधन समिति पर हंगामा करती भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहपऊ क्षेत्र के पांच आत्म निर्भर साधन सहकारी समिति के 12 वार्डों में शनिवार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुए। चार बजे के बाद मतों की गणना शुरू हुई। इसमें वार्ड एक के शिव सिंह एवं अजीत पचौरी को बराबर मत मिले। उसके बाद शिव सिंह ने पर्ची से फैसले का विरोध किया। हालांकि, बाद में पर्ची डालने पर वहीं विजेता बने।
खोंडा आत्मनिर्भर समिति पर मतगणना में सबसे विवादास्पद स्थित उस समय पैदा हुई, जब वार्ड संख्या एक में तीन बार मतगणना होने के बाद दोनों प्रत्याशियों शिव सिंह एवं अजीत पचौरी को 99-99 मत मिले। जब पीठासीन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों को पर्ची डालकर उनके भाग्य का फैसला करने के लिए कहा, तो एक प्रत्याशी ने पर्ची डलवाने की मना कर दिया।
इसके बाद काफी हंगामा हुआ। वे पीठासीन अधिकारी पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। इधर हंगामे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पर्ची डालकर ही प्रत्याशी का फैसला किया गया जिसमें जो प्रत्याशी पर्ची डालने की मना कर रहा था, पर्ची उन्हीं की निकली। इस तरह शिव सिंह को पीठासीन अधिकारी ने विजयी घोषित कर दिया।
ये रहे विजेता
अन्य निदेशकों में साधन समिति खोंडा के वार्ड संख्या नौ रमेश चंद्र 42 वोटो से, वार्ड संख्या छह से कमलेश को 40 वोटों से, कोंकना खुर्द से वार्ड संख्या पांच से चंद्र पाल पिच्चतर वोटों से, सहपऊ पूर्वी से वार्ड संख्या वार्ड संख्या से रतन लाल एक वोट से, वार्ड संख्या नौ से छत्रपाल 22 वोटों से, नगला सलेम में वार्ड संख्या सात से हाकिम सिंह नौ वोट से, वार्ड संख्या आठ प्रेम पाल 44 वोटों से, रसगवां से वार्ड संख्या एक से गिरीश कुमार तीन वोटों से, वार्ड संख्या सात से आरती देवी 23 वोटों से, वार्ड आठ से पुष्पा देवी 36 वोटों से एवं वार्ड संख्या नौ से राकेश कुमार 16 वोटों से विजयी घोषित किए गए। साधन समिति के अन्य वार्डों के निदेशक निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। यह सभी निर्वाचित निदेशक रविवार को साधन समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे।
[ad_2]
Source link