Hathras News: दहेज में मांगे पांच लाख और बुलेट, न देने पर तोड़ दी शादी, बात करने गए तो पीट दिया

[ad_1]

Asked for five lakh more bullets in dowry, broke the marriage for not giving

दहेज न मिलने पर शादी से मना किया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हाथरस में सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव नगला महारी निवासी व्यक्ति की बेटी की शादी ससुरालीजनों ने ज्यादा दहेज की मांग को लेकर तोड़ दी। लड़की पक्ष के लोग जब बातचीत करने गए, तो उनकी पिटाई कर दी।

गांव नगला महासिंह निवासी शीलेंद्र पुत्र रामस्वरूप ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी विवास पुत्र पप्पू यादव निवासी गांव बरामई से तय की थी। सगाई में पर्याप्त दहेज वर पक्ष की मांग के अनुरूप दिया था। 27 नवंबर को शादी होनी थी। 

उन्होंने शादी की तैयारी शुरू कर दी। 20 जून को उनके पास मध्यस्थ का फोन आया कि वर पक्ष शादी करने से मना कर रहा है और दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट मोटर साइकिल की मांग कर रहा है। अगर यह सामान नहीं मिला तो शादी नहीं होगी। 24 जून को वह गांव बरामई वर पक्ष से बात करने गए। उन्हें देखकर आरोपी गाली-गलौज करने लगे और उनके साथ मारपीट कर दी। तहरीर में कहा गया है कि सगाई के समय के फोटो और वीडियो उनके पास साक्ष्य के रूप में मौजूद हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *