[ad_1]

दुकानदार से मारपीट
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस में मुरसान कस्बा के सादाबाद मार्ग स्थित बियर की दुकान पर बियर के पैसे मांगने पर दुकानदार को दो युवकों के साथ आए सात लोगों ने पीट दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले भाग गए। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। इसकी शिकायत कोतवाली में की गई है।
अंकित कुमार पुत्र जयपाल निवासी बनूपुरा, अलीगढ़ ने पुलिस को बताया कि वह मुरसान के सादाबाद रोड स्थित बियर के ठेका पर काम करता है। 13 नवंबर की शाम को खोकिया गांव निवासी दो युवक बियर लेने आए। इन लोगों से जब बियर के पैसे मांगे, तो वह झगड़ा करने लगे। इस दौरान उन्होंने अपने सात साथियों को बुला लिया और उसकी पिटाई कर दी। मामले की शिकायत कोतवाली में दी गई है।
[ad_2]
Source link