[ad_1]

लूट में पकड़ गए तीन आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के खोंडा हजारी रोड पर नमकीन व्यापारी से लूट की साजिश पुराने नौकर ने अपने दोस्तों से मिलकर रची थी। थाना सदर कोतवाली और पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। अभियुक्तों के कब्जे से नगदी, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
रवींद्र कुमार गुप्ता निवासी वसुंधरा एंकलेब थाना सदर कोतवाली सदर की घंटाघर के पास दुकान है। 28 मार्च की रात वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने खोडा हजारी रोडपर उनके साथ लूटपाट की थी। थाना सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 48 घंटे के अंदर व्यापारी से हुई लूट का खुलासा कर दिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 13620 रुपये, बाइक, तीन तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवम उर्फ मनुआ ने बताया कि कि वह करीब चार माह पूर्व रवींद्र कुमार की फैक्टरी में काम करता था। उसके दोस्तों विनय, ध्रुव व पवन को रुपये की जरूरत थी। शिवम उर्फ मनुआ ने उन्हें बताया कि मालिक रवींद्र कुमार गुप्ता प्रतिदिन रात में अपनी दुकान बंद करके बिक्री की नकदी लेकर घर जाता है। इसके बाद शिवम उर्फ मनुआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। 28 मार्च को आरबीएस स्कूल के पास खोंडा हजारी रोड पर व्यापारी से रूपयों से भरा थैला लूटकर फरार गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
विनय सिंह पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी बसुन्धरा एन्कलेब थाना कोतवाली सदर,ध्रुव पुत्र देवीशरण दीक्षित निवासी बालापट्टी थाना कोतवाली सदर, शिवम उर्फ मनुआ पुत्र कन्हैया लाल निवासी गली बालापट्टी थाना कोतवाली
[ad_2]
Source link