[ad_1]

ट्रक में घुसी कार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सिकंदराराऊ स्थित राजमार्ग 91 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज हादसों का सबब बना हुआ है। एटा मंडी समिति के निकट बाईपास पर पुल के अंतिम छोर पर बोर्ड न होने के कारण अक्सर एटा की तरफ से आने वाले अनजाने में इस पुल पर चढ़ जाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। शनिवार की सुबह घने कोहरे के चलते एक कार और मैकस वाहन ट्रक में पीछे से घुस गए। हादसे में चार लोग घायल हो गए।
शनिवार की सुबह कोहरे के चलते एटा की तरफ से आती कार बंद पुल पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इसमें बैठे तीन लोग घायल हो गए। उन्हें आते-जाते वाहनों से इलाज के लिए एटा भेजा गया। थोड़ी देर बाद एक और ट्रक बंद पुल पर चला गया। यह हटता, उससे पहले एक मैक्स वाहन ट्रक में घुस गया। हादसे में मैक्स वाहन का चालक घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कंपनी इतना बड़ा ठेका लेकर काम रही है, लेकिन पुल बंद होने का बोर्ड बेहद छोटा लगाया गया है। निर्माण कंपनी को यहां बड़े बोर्ड के साथ लाल लाइट लगानी चाहिए, ताकि वाहनों को दूर से बंद पुल नजर आ सके।
एलपीजी गैस से भरा कैंटर भी पलटा था
इस पुल पर कुछ समय एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया था और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई थी। बता दें कि रेलवे की एनओसी मिलने के बाद एनएच 91 पुल की कार्यदायी संस्था बृज गोपाल कंस्ट्रक्शन काफी धीमी गति से निर्माण कार्य कर रही है। कार्य होने से पुल बंद चल रहा है। इसके समीप ही सर्विस रोड बना हुआ है। इस पर होकर वाहन निकल रहे हैं। पुल बंद होने का लगा बोर्ड इतना छोटा है कि कुछ फीट की दूरी से ही नजर आता है। पिछले माह यहां कोहरे के चलते एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया था। टैंकर पलटने से एलपीजी गैस के रिसाव से आग लगने का खतरा पैदा हो गया था। 12 घंटे की मशक्कत के बाद गैस का रिसाव बंद किया गया।
[ad_2]
Source link