[ad_1]

उप चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
शासन की ओर से हाथरस जिले में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों में सदस्य और प्रधान के रिक्त पदों का विवरण मांगा गया है। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की घोषणा होने की अटकलें लगने लगी हैं। शासन के निर्देश पर पंचायतराज विभाग की ओर से क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और विकास खंडों से रिक्त पदों का विवरण निर्धारित प्रारूप में मांगा गया है।
जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों की सूचना निर्धारित प्रारूप में मांगा गया है। इसमें पंचायत को रिक्त पद की अवधि, पद रिक्त होने की वजह सहित पूरा ब्योरा मांगा गया है। सभी त्रिस्तरीय पंचायतों का ब्योरा मिलने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद इन पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।
डीपीआरओ सुबोध जोशी ने बताया कि शासन के निर्देश पर निर्धारित प्रारूप को ब्लॉक व जिला पंचायत में भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही शासन को उपलब्ध करा दी जाएंगी, जिससे रिक्त पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो सके।
[ad_2]
Source link