Hathras News: पति की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पत्नी पर मुकदमा, संदिग्ध अवस्था में मिला था सैनिक का शव

[ad_1]

Case filed against wife for strangling her husband to death

शव प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media

विस्तार

सादाबाद के हाथरस रोड स्थित भार्गव कॉलोनी में 16 अप्रैल की सुबह सेवानिवृत्त सैनिक का शव संदिग्ध दशा में मिला था। इस मामले में पत्नी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। मृतक के भाई ने भाभी सहित अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

मृतक सेवानिवृत्त सैनिक अनिल कुमार गौतम के भाई कालीचरण गौतम पुत्र हजारीलाल गौतम निवासी सराय दाऊद बलदेव मथुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई अनिल कुमार गौतम पुत्र हजारीलाल गौतम भार्गव कॉलोनी सादाबाद में रहता है। भाई 31 जनवरी 2023 को सेना से सेवानिवृत्त होकर घर आ गया था। भाई की पत्नी कुमकुम बाला चरित्रहीन है। उसके पास काफी लोग आते जाते थे। 

इसी वजह से पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। अनिल कुमार गौतम पत्नी को इस तरह के क्रियाकलापों से रोकता था। इसके चलते कुमकुम वाला पति को जान से मारने की धमकी देती रहती थी। परिवार के लोगों ने कई बार कुमकुम वाला को समझा कर मामला निपटाने का प्रयास किया था। 15 अप्रैल की रात कुमकुम वाला ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भाई अनिल कुमार गौतम की गला दबाकर हत्या कर दी। 

अगले दिन सुबह अनिल कुमार गौतम का शव घर पर संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस मामले की कड़ी तहकीकात की। इसके बाद मामले में नया मोड़ आया और पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *