[ad_1]

सांसद राजवीर सिंह दिलेर, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा मोबाइल वेटरनरी यूनिट का शुभारंभ करते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत 201 करोड़ की लागत से 502 मोबाइल वेटनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ तथा टोल फ्री नम्बर 1962 का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया।
हाथरस कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद राजवीर सिंह दिलेर, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय व सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह ने मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ ही फीता काटकर दो मोबाइल वेटनरी यूनिट को सांसद , जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय वीर चंद्रयाल ने बताया कि पशु उपचार पशु पालक के द्वार योजना के तहत जनपद के लिए 5 मोबाइल वेटनरी वाहन आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक मोबाइल वेटनरी यूनिट में 3 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिसमें से एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक वाहन चालक व एक मल्टीपर्पज कर्मचारी तैनात किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक माहेश्वरी, अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार, ई डिस्ट्रक्टि मैनेजर मनोज उपाध्याय, आदि मौजूद थे ।
[ad_2]
Source link