[ad_1]

                        एंबुलेंस में जन्मा बच्चा और मां
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
हाथरस में चंदपा क्षेत्र के गांव की गर्भवती महिला को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था। रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा के दौरान ईएमटी, आशा और चालक की सहायता से एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराई गई। एंबूलेंस में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
चंदपा के गांव नगला मोतीराय की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी स्वामीदास को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। गर्भवती सुनीता को एंबुलेंसी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) सौरभ कुमार, आशा पुष्पा देवी और चालक भूपेंदर सिंह ने एंबुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव के दौरान महिला ने बालक को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। प्रसव के बाद दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदपा पर भर्ती कराया गया।
[ad_2]
Source link