[ad_1]

आधार कार्ड
– फोटो : Amar Ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
आधार का प्रमाणीकरण अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी हो गया है। जो निराश्रित महिलाएं विधवा पेंशन का लाभ ले रहीं हैं, वह 15 जनवरी तक आधार का प्रमाणीकरण करा लें, वरना उनकी पेंशन का पैसा एकाउंट में नहीं पहुंचेगा।
हाथरस के जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने बताया कि शासन स्तर से महिला कल्याण विभाग के अधीन संचालित पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में अपेक्षित गति लाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले की वह महिलाएं, जो निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन का लाभ प्राप्त कर रही हैं और उनके द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है। इस कारण उनकी पेंशन शासन स्तर से रोक दी गई है। जब तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जाएगा, तब तक पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा।
निराश्रित महिला पेंशन के कुल 27698 लाभार्थियों में से 22997 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण कराया गया है। शेष 4701 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है। इनका वर्तमान में पेंशन का भुगतान रोक दिया गया है।
जिले की ऐसी निराश्रित महिलाएं, जिनके द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, वह अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी जनसुविधा केंद्र या निजी इंटरनेट द्वारा एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर लॉगिन करते हुए अथवा जिला प्रोबेशन कार्यालय के कमरा संख्या एक में उपस्थित होकर 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण करा लें, अन्यथा उनकी पेंशन बंद हो जाएगी।
[ad_2]
Source link