Hathras News: बदलता मौसम बिगड़ रहा लोगों की सेहत, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

[ad_1]

छाए रहे बादल

छाए रहे बादल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बदलता मौसम लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। लोग जुकाम, खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 1200 मरीज पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी रही।

मौसम में बदलाव आ रहा है। सुबह और शाम मौसम में नमी रहती है। दोपहर को गर्मी बढ़ जाती है। शहर से लेकर देहात तक लोग बड़ी संख्या में लोग जुकाम, खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक इन बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 1200 मरीज अपना उपचार कराने के लिए पहुंचे। डॉक्टरों ने मरीजों को दवा देने के साथ पूरे कपड़े पहनने की सलाह दी।

बातचीत

एक हफ्ते से बुखार आ रहा है। उपचार के लिए जिला अस्पताल आया हूं। काफी देर से कतार में खड़ा हूं। – अखिलेश, मरीज

बदलते मौसम के चलते खांसी से परेशान हूं। दवा लेने जिला अस्पताल आया हूं। डॉक्टर ने परहेज करने की सलाह दी है। – कृष्णा, मरीज

बुखार से परेशान हूं। ओपीडी में काफी भीड़भाड़ है। सुबह से ही कतार में लगा हूं। डॉक्टर भी लगातार नहीं बैठ रहे हैं। – अरविंद शर्मा, मरीज

इस समय मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है। ऐसे में कुछ बातों को ध्यान में रखकर खुद को बीमार होने से बचाया जा सकता है। सुबह शाम मौसम में नमी होती है। इसलिए पूरे कपड़े पहनें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अभी पंखे का इस्तेमाल न करें। इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने वाले खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करें। मौसमी फलों और सब्जियों का इस्तेमाल करें। तला-भुना खाना खाने से बचें। – डॉ. वरुण चौधरी, फिजिशियन, बागला जिला अस्पताल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *