Hathras News: बन रहे मकान की छत गिरी, महिला समेत चार लोग दबे, एक मजदूर की हालत गंभीर

[ad_1]

roof of house being built fell four people including a woman were buried

गिरी छत का मलबा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के हाथरस जनपद में सादाबाद के समदपुर गांव में बन रहे मकान की छत गिरने से उसके मलबे में महिला समेत चार लोग दब गए। मजदूर की हालत गंभीर है, उसे हाथरस जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मौके पर एसडीएम, नायब तहसीलदार और कोतवाल पहुंच गए हैं।

घायल महिला

सादाबाद क्षेत्र के गांव समदपुर में चार दिन पहले जितेंद्र सिंह पुत्र अजब सिंह का मकान बनाया गया था, जिसकी गाटर-पटिया की छत पर मिट्टी का घोल डाला जा रहा था। कच्ची छत पर मकान स्वामी जितेंद्र सिंह की पत्नी लक्ष्मी, राजमिस्त्री श्रीनिवास पुत्र सिपाहीलाल निवासी समदपुर, उसका बेलदार साला राहुल पुत्र रामनरेश निवासी फिरोजाबाद खड़े हुए थे। छत के नीचे मजदूर रूप सिंह पुत्र विद्याधर ईंट साफ कर रहा था।

धायल व्यक्ति

सादाबाद एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि अचानक बीम टूटने से गाटर-पटिया की कच्ची छत भरभराकर गिर पड़ी। छत पर खड़ी महिला लक्ष्मी, राज मिस्त्री श्रीनिवास, बेलदार राहुल और नीचे काम कर रहा मजदूर रूप सिंह गाटर-पटिया और मलबे में दब गए। बड़ी मुश्किल से चारों को मलबे से निकाला गया। चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 

सादाबाद एसडीएम संजय कुमार हालचाल लेते हुए

घटना की सूचना पर सादाबाद एसडीएम संजय कुमार, नायब तहसीलदार अजय संतोषी, कोतवाल लोकेश शर्मा पहुंच गए। मजदूर रूप सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसे हाथरस जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *