[ad_1]

मृतक उदयवीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
दिल्ली से अपने गांव लौट रहे जीजा-साला की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा साला गंभीर घायल हो गया।
सोमवार की सुबह 5 बजे एनएच हाईवे 91 अलीगढ़ रोड पर ग्राम हुसैनपुर के पास दिल्ली से अपने गांव भोगपुर कासगंज जा रहे युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर जीजा और साला सवार थे। हादसे में बाइक चला रहे जीजा की मौके पर मौत हो गई तथा पीछे बैठा उसका साला गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार भोगपुर थाना सिढ़पुर कासगंज निवासी 29 वर्षीय उदयवीर पुत्र भगवती सिंह अपने साले दीनदयाल के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव भोगपुर जा रहा था। तड़के सुबह गांव हुसेनपुर पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से जा टकराई। जिससे उदयवीर का सिर सड़क में लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे साले को गंभीर चोट आई, उसे गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link