[ad_1]

बाइक पर लाठी-डंडे बरसाते लोग
– फोटो : वीडियो ग्रेब
विस्तार
हाथरस कोतवाली सदर इलाके के बागमूला चौराहा पर हुए उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक बाइक को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजदों सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
होली पर रंग लगाने का विरोध करने पर हुए विवाद के बाद बागमूला चौराहा पर जमकर लाठी-डंडे चले। यहां पर पथराव व फायरिंग होने की भी बात कही जा रही है। शहर की वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी कुंज बिहारी शर्मा ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनका बेटा अपने बिछुआ गली स्थित पैत्रिक मकान से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बागला मूला चौराहा पर रंग लगाने का विरोध करने पर नामजदों से उसके साथ जमकर मारपीट की और उसकी बाइक को जमीन पर गिरा कर डंडा मार-मार कर तोड़ डाला।
यहां पर दबंगों द्वारा जमकर मचाए गए उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार हत्या का प्रयास करने की धारा सहित अन्य विभिन्न धाराओं में किशन भारती पुत्र प्रभूदयाल भारती, सुनील भारती पुत्र मनोहरलाल, मोनू भारती पुत्र भीमसैन भारती सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली सदर प्रभारी लोकेश कुमार भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
[ad_2]
Source link