[ad_1]

                        इसी रोडवेज से हुआ था एक्सीडेंट
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
21 मार्च को अलीगढ़-आगरा मार्ग पर कोटा कपूरा के पास रोडवेज बस व ई रिक्शा सड़क दुर्घटना में मृतक बाप-बेटी समेत पांच लोगों के परिवार वालों को एक-एक लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। घायलों के समुचित उपचार करने को भी कहा गया है।
हाथरस डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस व ई रिक्शा सड़क दुर्घटना में मृतक 45 वर्षीय पप्पू पुत्र शंकर निवासी नगला कांच, हसायन, 5 वर्षीय बन्दना पुत्री पप्पू निवासी नगला कांच, हसायन, 72 वर्षीय रशीद खाँ पुत्र अल्लाहनूर निवासी खौड़ा सहपऊ, 55 वर्षीय आशिक पुत्र अल्लाहनूर निवासी खौड़ा सहपऊ, 25 वर्षीय जाकिर पुत्र अल्लाउद्दीन निवासी खौड़ा सहपऊ को जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक- एक लाख की आर्थिक सहायता तथा घायलों का समुचित उपचार कराये जाने की घोषणा की है।
यह हुआ था हादसा
21 मार्च को हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित कोटा कपूरा चौराहा पर खतौली डिपो की रोडवेज बस ने चौराहा क्रॉस कर रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा में बैठी सवारी बुरी तरह से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा में लगभग नौ सवारी बैठी हुईं थीं। हादसे में बाप-बेटी समेत पांच की मौत हो गई थी और चार घायल हुए।
[ad_2]
Source link