[ad_1]

खाली पड़े गेंहू क्रय केंद्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस बार बेमौसम हुई बारिश ने किसानों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। अभी तक जिले में बने 59 क्रय केंद्रों एक भी दाना गेहूं नहीं पहुंचा है। अधिकारी 10 अप्रैल से गेहूं खरीद में तेजी आने की उम्मीद जता रहे हैं। गेंहू क्रय केंद्र पर एक अप्रैल से सरकारी खरीद शुरु हो चुकी है।
मौसम में हर रोज हो रहे बदलाव को लेकर अन्नदाता किसान हैरान हैं। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पर बारिश का कहर टूट रहा है। इस कारण गेहूं बाजार में नहीं आ सका है। हाथरस में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अभी तक जिले में 59 क्रय केंद्रों पर एक भी दाना गेहूं नहीं पहुंचा है। गेहूं खरीद का यह सिलसिला 15 जून तक चलेगा। विभागीय अधिकारी 10 अप्रैल से गेहूं खरीद के रफ्तार पकड़ने का अनुमान लगा रहे हैं।
इस साल 59 क्रय केंद्रों की मदद से 67 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत हो गई है। डिप्टी आरमएओ शिशिर कुमार का कहना है कि एक अप्रैल से खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी क्रय केंद्र पर गेहूं नहीं पहुंचा है। उम्मीद है कि 10 अप्रैल के बाद गेहूं खरीद में तेजी आएगी।
[ad_2]
Source link