Hathras News: बिजली विभाग करेगा लोड चेक, बढ़ा हुआ निकला तो लगाया जाएगा जुर्माना

[ad_1]

बिजली का लोड

बिजली का लोड
– फोटो : Istock

विस्तार

हाथरस जिले के जिन किसानों के नलकूप का लोड कम है और ज्यादा लोड का वहन कर रहे हैं, अब उनकी जेब पर जुर्माने का बोझ बढ़ने वाला है। 

बिजली विभाग द्वारा खपत का आंकलन करने के लिए मीटर लगाए जा रहे हैं। चेकिंग में लोड अधिक मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा। उपभोक्ता, विभाग में प्रार्थना पत्र देकर मीटर का लोड़ बढ़वा सकते हैं।

हाथरस में वर्तमान में 19 हजार से अधिक नलकूप उपभोक्ता है। अब बिजली विभाग द्वारा नलकूपों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक आठ हजार से अधिक मीटर लगाए जा चुके हैं। जांच में सामने आया है कि जिले के अधिकांश उपभोक्ताओं द्वारा कागजों में 12 हॉर्स पावर लोड है, जबकि वह 15 हॉर्स पावर तक लोड चला रहे हैं। 

यह उपभोक्ता विभाग में प्रार्थना पत्र देकर लोड को बढ़वा लें। जो उपभोक्ता लोड को नहीं बढ़वाएंगे और चेकिंग के दौरान पकड़े गए तो अधिकर लोड के मुताबिक जुर्माना लगाया जाएगा। अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार का कहना है कि जिन किसानों का स्वीकृत से लोड अधिक है, वह लोड बढ़वा लें। ताकि चेकिंग के दौरान उन पर जुर्माना न लग सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *