[ad_1]

मतदाता सूची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की रिपोर्ट पर 55563 मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है।
इनमें से लगभग 663 ऐसे मतदाता हैं, जिनके एक से ज्यादा जगह वोट हैं। इनका मिलान वोटर के नाम, जन्म तिथि, पिता के नाम और पते से किया गया है, जबकि लगभग पांच हजार ऐसे मतदाता हैं, जिनके फोटो दूसरे मतदाता के फोटो से मिल कर रहे हैं। फोटो का यह मिलान सिस्टम द्वारा किया गया है। इसके अतिरिक्त 363 ऐसे मतदाताओं को नोटिस भेजा जा रहा है, जिन्होंने वोट कटवाने के लिए फॉर्म सात भरा है। इसमें वोट कटवाने वाले और जिसका वोट कट रहा है, दोनों शामिल हैं।
एसडीएम सदर रवेंद्र कुमार ने बताया कि नोटिस के जवाब के आधार पर ही नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्रत्येक बूथ पर बीएलओ नए मतदाता बनाने के साथ नाम और पते में सुधार, मतदाता सूची से नाम हटाने आदि के कार्य किए जा रहे हैं। बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट और कंप्यूटर में दर्ज की जा रही है।
[ad_2]
Source link