[ad_1]

मुकदमा दर्ज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में मुरसान के गांव कथरिया में सोमवार को वृद्ध महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
दिनेश कुमार निवासी कथरिया मुरसान ने बताया कि उसकी मां नेक्सी देवी (62) पास के गांव का ककरावली के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने का काम करती थी। सोमवार दोपहर को वह गांव कथरिया में आ गई और घर के पास घेर में बने कमरे के बाहर पड़ी टीन में चारपाई पर आकर लेट गई थी। करीब डेढ़ बजे दिनेश की बेटी नेहा वहां पहुंची तो उसने अपनी दादी नेक्सी का शव पड़ा देखा।
दिनेश कुमार का आरोप है कि अज्ञात लोगों द्वारा उसकी मां नेक्सी देवी के साथ मारपीट करते हुए उनकी हत्या की गई है। मुरसान थानाध्यक्ष योगेश कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link