[ad_1]

बोरवेल प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नशे की हालत में एक युवक हाथरस के वाटर वर्क्स स्थित बोरवेल में गिर गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने युवक को बाहर निकाला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की वाटर वर्क्स कॉलोनी में पानी की टंकी के पास स्थित पुराने बोरवेल में शिवा पुत्र ऊदल सिंह निवासी बेलनशाह कोठी नशे की हालत में अपना फोन निकालने के प्रयास में गिर गया। इसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों को निर्देशित किया।
व्यक्ति को सिलिंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हुए जेसीबी के माध्यम से दो घंटे के अंदर उसे निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एसपी देवेश पांडेय ने बताया कि इस संबंध में स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फाउंड गाजियाबाद के अधिकारियों से वार्ता कर ली गई थी। लेकिन एनडीआरएफ की टीम रवाना होने से पूर्व ही फायर ब्रिगेड टीम के जवानों ने व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया।
[ad_2]
Source link