[ad_1]

मकर संक्रांति
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इसी के साथ ही शुभ मुहूर्त शुरू होंगे। इस बार जनवरी व फरवरी में शादी के बीस शुभ लग्न हैं। खास बात यह है कि इस बार अप्रैल में विवाह नहीं हो सकेंगे। इसकी वजह यह है कि 31 मार्च से एक मई तक गुरु अस्त रहेगा।
आचार्य सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि मकर राशि की सूर्य संक्रांति 14 जनवरी की रात दो बजकर पचास मिनट से आएगी। इसका पुण्य काल मकर संक्रांति खिचड़ी भोज दान पुण्य का पर्व पंद्रह जनवरी को मनाया जाएगा। दोपहर तीन बजे तक दान, पुण्य व स्नान फलदायक होगा।
सकट चौथ 10 जनवरी को
आचार्य बल्लभ महाराज ने बताया कि गणेश चौथ के नाम से विख्यात गणेश चतुर्थी व्रत को सकट चौथ भी कहा जाता है। सकट चौथ का मान दस जनवरी को होगा। इस दिन संतान की दीर्घायु की कामना के लिए माताएं उपवास करती हैं। रात को आठ बजकर बीस मिनट चंद्रमा दर्शन होने पर विधिवत पूजन इसका परायण होगा।
[ad_2]
Source link