[ad_1]

मतदान प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए हैं। दस अति संवेदनशील बूथों पर पीएसी तैनात रहेगी।चुनाव के दौरान चुनावी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने इंतजाम कर लिए हैं।
मतदान केंद्रों पर 38 निरीक्षक तैनात रहेंगे। 214 उप निरीक्षक तैनात रहेंगे। 878 सिपाही और 725 होमगार्ड तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 76 महिला आरक्षी तैनात रहेंगे। मतदान केंद्रों पर 150 अंडर ट्रेनिंग उप निरीक्षक भी तैनात रहेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मथुरा और मैनपुरी से भी पुलिस बुलाई गई है।
एक कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरएएफ बुलाई गई है। 10 संवेदनशील बूथों पर पीएसी तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मी लगातार चक्कर लगाते रहेंगे। मतदान केंद्र के पास भीड़ इकट्ठी करने पर रोक है।
[ad_2]
Source link