[ad_1]

मुरसान के खुटीपुरी मार्ग पर मंदिर परिसर में विरोध प्रदर्शन करते मंदिर के महंत व ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुरसान के मथुरा रोड स्थित खुटीपुरी मार्ग के निकट एक मंदिर प्रांगण में निर्माण कार्य कराने का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन लोगों ने मंदिर परिसर में रखीं देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया।
पुलिस से शिकायत करने बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि कोतवाली के एक दरोगा भी इन लोगों से मिले हुए हैं। वह ग्रामीणों पर बेवजह दबाव बनाते रहते हैं। इस वजह से आरोपियों का हौसला बुलंद है।
महंत भारद्वाज मुनि का कहना है कि उन्हें इस मंदिर पर सेवा करते हुए करीब 15 वर्ष हो गए। उनसे पहले भी इस मंदिर पर महंत बाबा सतनाम दास थे। बाबा सतनाम दास ने भी करीब 50 वर्ष तक इस मंदिर पर सेवा की थी, लेकिन इस मंदिर की जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोगों की नजर पड़ गई। वह आए-दिन जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
[ad_2]
Source link