Hathras News: मां सुला कर गई मासूम को, करवट ले गिरा पानी भरी बाल्टी में, बुझ गया घर का चिराग

[ad_1]

Innocent drowned in bucket full of water death

मृतक मासूम उन्नत
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

मां नौ माह के मासूम को सुलाकर गई। बच्चे ने नींद में करवट ली और पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा। बहन ने आकर देखा तो मासूम बाल्टी में पड़ा हुआ मिला। पानी से निकाल कर मासूम को डॉक्टर के पास ले गए, पर तब तक घर का चिराग बुझ चुका था।

हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव थरौरा में मनोज कुमार बघेल की घर में ही दुकान है। वह अपनी पत्नी, चार पुत्री और एक बेटा उन्नत कुमार के साथ रहता है। शनिवार को पिता घर में बनी दुकान पर काम में लगा हुआ था। पत्नी ने बेटा उन्नत को चारपाई पर सुला दिया था। मां बेटे को सुलाकर घर के काम में लग गई। घर पर आई बहन ने अपने भाई उन्नत के बारे में पूछा, तो बच्चा कहीं नहीं दिखा। 

मासूम चारपाई के पास पानी से भरी बाल्टी में डूबा हुआ मिला। बच्चे ने सोते हुए करवट लिया होगा और वह पास में रखी पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा होगा। पानी से निकाल कर बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस तरह पानी भरी बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। मृतक मासूम उन्नत चार लड़कियों के बाद पैदा हुआ था और सबका लाडला था। मासमू की मौत से घर में ही नहीं पूरे गांव में मातम छा गया। बच्चे के मां-बाप के साथ-साथ बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *