Hathras News: मौसम ने ली करवट, सुबह से छाए बादल, शाम को हुई बूंदाबांदी

[ad_1]

बारिश

बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कई दिनों से सुबह से ही धूप निकल आती थी। दोपहर के समय धूप सहन नहीं हो रही थी। रविवार की सुबह से आसमान में बादल छाए। पूरे दिन सूरज व बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चला। शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, मौसम के बदलने के साथ सरसों किसानों को फसल प्रभावित होने की चिंता सताने लगी है। हालांकि, आलू की फसल को ज्यादा नुकसान नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि जनवरी माह के अंत में मौसम रूख बदल रहा है। दिन में गर्मी, तो रात में लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। इस कारण लोगों को बारिश की आशंका पहले से थी। सुबह लोग नींद से जागे तो आसमान में बादल छाए हुए थे। पूरे दिन अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान भी ज्यादा रहा। इस कारण लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा नहीं लेना पड़ा। शाम को अचानक बूंदाबांदी हुई। इसी के साथ हवाएं चलने लगी। लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *